ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडादूसरे दिन 342 अभ्यर्थियों ने भरा विकल्प पत्र

दूसरे दिन 342 अभ्यर्थियों ने भरा विकल्प पत्र

बीएसए कार्यालय में दूसरे दिन 342 अभ्यर्थियों ने स्कूल का विकल्प पत्र भरा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि चयनित शिक्षकों को शनिवार दोपहर बाद नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। 41,556 सहायक अध्यापक भर्ती...

दूसरे दिन 342 अभ्यर्थियों ने भरा विकल्प पत्र
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 07 Sep 2018 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

बीएसए कार्यालय में दूसरे दिन 342 अभ्यर्थियों ने स्कूल का विकल्प पत्र भरा। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि चयनित शिक्षकों को शनिवार दोपहर बाद नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। 41,556 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत चयनित पुरुष अभ्यर्थियों को शुक्रवार को विकल्प पत्र भरने के लिए बुलाया गया था।

विकल्प पत्र भरने के लिए सुबह 8 बजे से ही अभ्यर्थियों की भीड़ जुटने लगी। सुबह 10 बजे बीएसए अशोक कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में बारी-बारी से अभ्यर्थियों को बुलाकर विकल्प पत्र भराया गया। बीएसए अशोक कुमार सिंह ने बताया कि 344 अभ्यर्थियों को विकल्प पत्र भरने के लिए बुलाया गया था। इसमें 342 अभ्यर्थियों ने उपस्थित होकर विकल्प पत्र भरा। जबकि दो अभ्यर्थियों ने विकल्प पत्र नहीं दिया। बीएसए ने बताया कि शनिवार दोपहर 2 बजे के बाद अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें