ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडारीचार्ज का झांसा देकर व्यापारी के 92 हजार रुपये उड़ाए

रीचार्ज का झांसा देकर व्यापारी के 92 हजार रुपये उड़ाए

व्यापारी को लॉटरी के नाम पर साइबर अपराधियों ने 92 हजार रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत करते हुए थाने में भी तहरीर दी...

रीचार्ज का झांसा देकर व्यापारी के 92 हजार रुपये उड़ाए
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 17 Jun 2021 08:10 PM
ऐप पर पढ़ें

व्यापारी को लॉटरी के नाम पर साइबर अपराधियों ने 92 हजार रुपये का चूना लगा दिया। पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत करते हुए थाने में भी तहरीर दी है।

आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के आमापुर बाजार निवासी गल्ला व्यापारी आर्यन अग्रहरि के मोबाइल फोन पर बुधवार शाम एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि उसे अधिक रीचार्ज करवाने पर 4995 रुपये का रीचार्ज इनाम में मिला है। एक लिंक भेजा जा रहा है। उस पर क्लिक करते ही पैसा उसके खाते में चला जाएगा। आर्यन ने पुरस्कार पाने की लालच में लिंक खोला तो पहले फोनकर्ता की ओर से बताई गई रकम उसके खाते में जमा हो गई। अगले ही पल उसके खाते से 4995, 22000, 19999, 4995 व 40000 रुपये की ऑनलाइन खरीदारी कर ली गई। रुपये कटने का मैसेज जब उसके मोबाइल फोन पर आया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने घटना की जानकारी अपने घर वालों को दी तो परिजनों ने आसपुर देवसरा पुलिस से शिकायत की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें