ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाअब 30 को छोड़ा जाएगा नहरों में पानी

अब 30 को छोड़ा जाएगा नहरों में पानी

सिंचाई विभाग अब नहरों में 30 मई को पानी छोड़ने का वादा कर रहा है। पहले 27 मई से पानी आने की बात कही गई थी। भीषण गर्मी में मवेशी प्यास से परेशान हैं तो किसानों की भी मुश्किल कम नहीं है। नहर में पानी के...

अब 30 को छोड़ा जाएगा नहरों में पानी
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 28 May 2018 10:57 PM
ऐप पर पढ़ें

सिंचाई विभाग अब नहरों में 30 मई को पानी छोड़ने का वादा कर रहा है। पहले 27 मई से पानी आने की बात कही गई थी। भीषण गर्मी में मवेशी प्यास से परेशान हैं तो किसानों की भी मुश्किल कम नहीं है। नहर में पानी के लिए अब भी तीन दिन इंतजार करना होगा।

शासन ने प्यास से भटक रहे मवेशियों की पानी की व्यवस्था कराने के लिए जिला प्रशासन को तालाब भराने का निर्देश दिया था। जिले में नहरों की संख्या भरपूर है। ऐसे में नहर में पानी छोड़े जाने के बाद उसी से तालाब की भराई कराने का निर्णय लिया गया था। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने दावा किया था कि 27 मई से नहरों में पानी छोड़ा जाएगा। नहर में पानी न छोड़े जाने के बारे में अधिशासी अभियंता एसके पाल ने बताया कि 27 मई से नहर में पानी छोड़ने का आदेश शासन स्तर का था। इसमें तीन दिन की देरी हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें