किसान आंदोलन व कोरोना की नई स्ट्रेन को लेकर जिले के नोडल अफसर डीजी एके पंडा ने सोमवार को पुलिस लाइन में पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की।
जिले के नोडल अफसर बनाए गए डीजी कोऑपरेटिव सेल एके पंडा ने सोमवार को सई कॉम्पलेक्स में मीटिंग की। इसमें उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर किसान नेताओं से संवाद स्थापित करने, किसानों को चिह्नित करने, आंदोलन में शामिल होने की संभावना तलाशने, किसानों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान करने आदि 14 बिंदुओं की समीक्षा की। साथ ही कोरोना की नई स्ट्रेन को लेकर कोविड की गाइड लाइन का पालन कराने के लिए हो रहे प्रयासों की भी समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसपी अनुराग आर्य, एडीएम शत्रोहन वैश्य, एएसपी पश्चिमी दिनेश द्विवेदी, सभी एसडीएम व सभी सीओ मौजूद रहे।