
नवहा-लखनऊ बस सेवा का किया शुभारम्भ
संक्षेप: Pratapgarh-kunda News - नवहा (शाहबरी) से लखनऊ बस सेवा का सोमवार को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की गई। प्रतापगढ़ डिपो के सहायक कार्यालय संचालक राजमणि तिवारी, सुरेंद्र सिंह और भाजपा
सांगीपुर। नवहा (शाहबरी) से लखनऊ बस सेवा की सोमवार को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की गई। प्रतापगढ़ डिपो के सहायक कार्यालय संचालक राजमणि तिवारी, सुरेंद्र सिंह और भाजपा के केके सिंह ने बस रवाना किया। बता दें कि उक्त बस सेवा की शुरुआत भाजपा नेता केके सिंह की डिमांड पर परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह की अनुशंसा पर की गई। निगमकर्मियों ने बताया कि शीघ्र ही लखनऊ से दोपहर बाद साढ़े तीन बजे के आसपास से एक और बस का संचालन किया जाएगा, जो रायबरेली परसदेपुर के रास्ते अठेहा सांगीपुर लालंगज होते हुए देर शाम प्रतापगढ़ पहुंचेगी। इसी तरह गोतनी लालंगज सांगीपुर दीवानगंज शाहबरी अमेठी के रास्ते अयोध्या बस सेवा शुरू की जा रही है।

दोनो बसों के चलने से क्षेत्रीय लोगों को अब लखनऊ और अयोध्या का सफर करने में सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर अभिषेक सिंह, अरविंद सिंह, अशोक रजक, देवानंद शुक्ल आदि मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




