Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsNew Bus Service Launched from Nawha to Lucknow Enhancing Connectivity
नवहा-लखनऊ बस सेवा का किया शुभारम्भ

नवहा-लखनऊ बस सेवा का किया शुभारम्भ

संक्षेप: Pratapgarh-kunda News - नवहा (शाहबरी) से लखनऊ बस सेवा का सोमवार को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की गई। प्रतापगढ़ डिपो के सहायक कार्यालय संचालक राजमणि तिवारी, सुरेंद्र सिंह और भाजपा

Mon, 21 July 2025 06:54 PMNewswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडा
share Share
Follow Us on

सांगीपुर। नवहा (शाहबरी) से लखनऊ बस सेवा की सोमवार को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की गई। प्रतापगढ़ डिपो के सहायक कार्यालय संचालक राजमणि तिवारी, सुरेंद्र सिंह और भाजपा के केके सिंह ने बस रवाना किया। बता दें कि उक्त बस सेवा की शुरुआत भाजपा नेता केके सिंह की डिमांड पर परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह की अनुशंसा पर की गई। निगमकर्मियों ने बताया कि शीघ्र ही लखनऊ से दोपहर बाद साढ़े तीन बजे के आसपास से एक और बस का संचालन किया जाएगा, जो रायबरेली परसदेपुर के रास्ते अठेहा सांगीपुर लालंगज होते हुए देर शाम प्रतापगढ़ पहुंचेगी। इसी तरह गोतनी लालंगज सांगीपुर दीवानगंज शाहबरी अमेठी के रास्ते अयोध्या बस सेवा शुरू की जा रही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

दोनो बसों के चलने से क्षेत्रीय लोगों को अब लखनऊ और अयोध्या का सफर करने में सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर अभिषेक सिंह, अरविंद सिंह, अशोक रजक, देवानंद शुक्ल आदि मौजूद रहे।