Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsNeighbor Assaults Woman Over Drying Bedsheet Police Report Filed
मां-बेटी को पीटा, तीन पर केस
Pratapgarh-kunda News - कुंडा के कुतुबुनपुर मधवापुर गांव में विमला देवी ने पुलिस को तहरीर दी है कि 21 सितंबर को उसके पड़ोसी ने चादर सूखने के लिए डालने पर हमला किया। पड़ोसी ने उसे बाल पकड़कर गिराया और सिर पर ईंट से मारा। उसकी...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 22 Sep 2025 04:50 PM
कुंडा। नवाबगंज थाना क्षेत्र के कुतुबुनपुर मधवापुर गांव निवासी विमला देवी पत्नी सीताराम ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 21 सितंबर को दोपहर में उसने चादर धुलकर सूखने को डाले थे। तभी पड़ोसी ने पानी गिरने का आरोप लगाकर बाल पकड़ कर उसे पटक दिया। ईंट से सिर पर हमला कर दिया। उसकी बेटी करिश्मा उसे बचाने दौड़ी तो उसे भी मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने माया पत्नी सालिक राम, बेटे गुलशन, बेटी सोहिनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




