ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडामौलिक कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की जरूरत : डीएम

मौलिक कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की जरूरत : डीएम

गणतंत्र दिवस के दिन रविवार को डीएम मार्कंडेय शाही ने कलक्ट्रेट परिसर में निर्धारित समय पर ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान सम्पन्न होने के बाद उन्होंने मौजूद लोगों को भारतीय गणतंत्र के संकल्प व स्वच्छता की...

गणतंत्र दिवस के दिन रविवार को डीएम मार्कंडेय शाही ने कलक्ट्रेट परिसर में निर्धारित समय पर ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान सम्पन्न होने के बाद उन्होंने मौजूद लोगों को भारतीय गणतंत्र के संकल्प व स्वच्छता की...
1/ 2गणतंत्र दिवस के दिन रविवार को डीएम मार्कंडेय शाही ने कलक्ट्रेट परिसर में निर्धारित समय पर ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान सम्पन्न होने के बाद उन्होंने मौजूद लोगों को भारतीय गणतंत्र के संकल्प व स्वच्छता की...
गणतंत्र दिवस के दिन रविवार को डीएम मार्कंडेय शाही ने कलक्ट्रेट परिसर में निर्धारित समय पर ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान सम्पन्न होने के बाद उन्होंने मौजूद लोगों को भारतीय गणतंत्र के संकल्प व स्वच्छता की...
2/ 2गणतंत्र दिवस के दिन रविवार को डीएम मार्कंडेय शाही ने कलक्ट्रेट परिसर में निर्धारित समय पर ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान सम्पन्न होने के बाद उन्होंने मौजूद लोगों को भारतीय गणतंत्र के संकल्प व स्वच्छता की...
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 27 Jan 2020 11:28 PM
ऐप पर पढ़ें

गणतंत्र दिवस के दिन रविवार को डीएम मार्कंडेय शाही ने कलक्ट्रेट परिसर में निर्धारित समय पर ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान सम्पन्न होने के बाद उन्होंने मौजूद लोगों को भारतीय गणतंत्र के संकल्प व स्वच्छता की शपथ दिलाई।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी में डीएम ने कहा कि लम्बे संघर्ष व बलिदान के बाद हमें आजादी मिली। जिसके उपरान्त 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू किया गया। इस आजादी को बनाये रखने के लिये यह आवश्यक है कि हम गणतंत्र की महत्ता को पहचाने साथ ही उसे सही रूप में क्रियान्वित करते हुये जो भी कमियां हैं उन्हे दूर करें। इस संकल्प को पूरा कराने के लिये हमें एक दूसरे का सहयोग अवश्य करना चाहिये। उन्होने गणतंत्र एवं संविधान के सम्बन्ध में विस्तारित रूप से प्रकाश डालते हुये कहा कि भारत का लोकतंत्र पूरे विश्व में प्रसिद्ध है और हमें इसे मजबूत करने के लिये निरन्तर रूप से अपने दायित्वों को पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करना चाहिये। डीएम ने देश की आजादी के कई किस्से भी सुनाए। इस दौरान

डीएम ने साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए वरिष्ठ साहित्यकार भानुप्रताप त्रिपाठी मराल को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साहित्यकार ने डीएम को देश हमारा धरती अपनी पुस्तक भेंट की। एडीएम शत्रोहन वैश्य, चिन्तामणि पाण्डेय एडवोकेट, सूर्यकांत त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

पालिका अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण

नगरपालिका कार्यालय में रविवार को गणतंत्र दिवस पर पालिका अध्यक्ष प्रेमलता सिंह व ईओ मुदित सिंह ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई।

जिला जेल व अस्पताल में बांटा फल

गणतंत्र दिवस पर रविवार को डीएम मार्कंडेय शही ने जिला जेल, जिला व महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किया। इसके बाद अपने गोद लिए गांव बड़नपुर में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व शिशुओं का अन्नप्राशन संस्कार किया।

पंचायत लर्निंग सेंटर व लिफ्ट का शुभारंभ

गणतंत्र दिवस पर डीएम मार्कंडेय शाही ने रविवार को सदर विकास खंड के बड़नपुर गांव में बने पंचायत लर्निंग सेंटर व 100 बेड के अस्पताल की लिफ्ट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामवासियों को सहुलियत मिलेगी। इस दौरान सीएमओ डा. अरविंद श्रीवास्तव, पीडी आरसी शर्मा, डीडीओ सुदामा प्रसाद, डीपीओ पवन कुमार यादव मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें