परिषदीय स्कूलों में ड्रेस वितरण के लिए बनाए जा रहे दबाव सहित अन्य समस्याओं पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने बीएसए को 10 सूत्री ज्ञापन सौंपा है।
गुरुवार को महासंघ के जिलाध्यक्ष अशोक राय व महामंत्री जय प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि ड्रेस वितरण के लिए शिक्षकों पर दबाव बनाया जा रहा है। प्रबंध समिति ही इस प्रक्रिया को संपन्न कराए। पाठ्य पुस्तकों को स्कूल तक पहुंचाने का रूट चार्ट जारी नहीं किया गया है। एमडीएम कन्वर्जन कास्ट को अभिभावकों के बैंक खाते में भेजवाने के लिए शिक्षकों पर दबाव न बनाने के अलावा निलंबन, पदोन्नति, चयन वेतनमान सहित अन्य मुद्दों पर भी शिक्षकों ने अपनी मांग रखी।