Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsMysterious Death of 55-Year-Old Betel Farmer in Mahoba Sparks Investigation Demand

प्रशिक्षण के लिए महोबा गए पान किसान की मौत

Pratapgarh-kunda News - पट्टी के बेलारामपुर गांव के 55 वर्षीय पान किसान रामचंद्र चौरसिया की महोबा में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह पान की बोआई के प्रशिक्षण के लिए गए थे। परिवार ने जांच की मांग की है और मृतक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाThu, 18 Sep 2025 06:50 PM
share Share
Follow Us on
 प्रशिक्षण के लिए महोबा गए पान किसान की मौत

पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बेलारामपुर गांव के 55 वर्षीय पान किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में महोबा में मौत हो गई। वह उद्यान विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ पान की बोआई करने का प्रशिक्षण लेने महोबा गया था। जब इस बात की खबर परिजनों को लगी तो उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए पूरे प्रकरण के जांच की मांग की है। पट्टी क्षेत्र के बेला रामपुर गांव निवासी रामचंद्र चौरसिया दो दिन पूर्व उद्यान विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ प्रशिक्षण के लिए महोबा गए थे। जहां पर उनकी संदिग्ध दशा में मौत हो गई। देररात परिवार के लोगों को जानकारी हुई।

सुबह गांव के उनका शव पहुंचा। घटना पर चौरसिया समाज के जिलाध्यक्ष शिव कुमार चौरसिया ने दु:ख जताया। कहा कि शासन से संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जांच कराए जाने के साथ ही मृतक के परिजनों को कम से कम 25 लाख की आर्थिक मदद देने की मांग की है। मृतक के परिवार के लोग भी पूरे प्रकरण के जांच की मांग कर रहे हैं।