ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडासपा नेता का मुख्य हत्यारोपित गिरफ्तार

सपा नेता का मुख्य हत्यारोपित गिरफ्तार

सपा नेता की हत्या में नामजद मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस अभी इससे इनकार कर रही...

सपा नेता का मुख्य हत्यारोपित गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 17 Aug 2018 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

सपा नेता की हत्या में नामजद मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि पुलिस अभी इससे इनकार कर रही है।

अंतू थाना क्षेत्र के लोहंगपुर निवासी सपा नेता व फर्नीचर व्यवसायी हरिश्चंद सिंह चौहान (55) की बुधवार सुबह पूरे अंती प्राथमिक विद्यालय के पास बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मृतक के बेटे चंदन की तहरीर पर ककरहा निवासी असद अली उर्फ मुन्ना समेत चार व एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मुन्ना को पकड़ लिया। सूत्रों की मानें तो पुलिस नामजद आरोपितों से इतर भी हत्या के सुराग खोज रही है। पुलिस को संदेह है कि मुन्ना व हरिश्चंद्र की दुश्मनी का फायदा किसी तीसरे ने तो नहीं उठाया।

चक्काजाम में 58 नामजद व 230 अज्ञात पर केस

गड़वारा।हरिश्चंद सिंह की हत्या के बाद हुए बवाल व चक्काजाम में पुलिस ने दो एफआईआर नगर कोतवाली और दो अंतू थाने में दर्ज की हैं। इसमें 58 नामजद व 230 अज्ञात खिलाफ चक्काजाम, पेड़ काटने व सरकारी काम में बाधा जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

गड़वारा चौकी इंचार्ज रमेश राय ने रामराम चौराहे पर हुए चक्काजाम में नकुल, अतुल, संदीप, अर्जुन व रामकृपाल वर्मा निवासीगण पूरे चौखड़ तथा रंग बहादुर, राजेश, विशाल सहित 16 लोगों को नामजद किया है। रमेश ने दूसरी रिपोर्ट अंतू थाने में खूंटाघाट पर हुए चक्काजाम की दर्ज कराई। उसमें 15 नामजद व 70 अज्ञात आरोपित हैं। तीसरी एफआईआर अंतू के एसएसआई राज वकील मिश्र ने नगर कोतवाली में दर्ज कराई। उसमें बिहारगंज में चक्काजाम करने में अर्जुन निवासी बिरईपुर, बलराम निवासी भोजपुर, अर्जुन निवासी लोहंगपुर, अजय निवासी भोजपुर, कल्लू निवासी तिरई का पुरवा, राकेश शुक्ला निवासी लोहंगपुर, बंटी सिंह निवासी बैजलपुर, नरसिंह निवासी भोजपुर, मुन्ना चौहान निवासी घोरहा व लतीफ निवासी ककरहा समेत 27 आरोपित नामजद व 60 अज्ञात हैं। चौथी रिपोर्ट राजवकील मिश्रा ने बैजलपुर मोड़ पर हुए चक्काजाम में 100 अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें