हैंसी चौराहे का हत्यारोपित मुठभेड़ में घायल, भाई गिरफ्तार
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़, संवाददाता। मानधाता के हैंसी चौराहे पर गुरुवार शाम गोली मारकर हत्या करने का आरोपित सोमवार रात इलाके के शिवरा गांव के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रतापगढ़, संवाददाता। मानधाता के हैंसी चौराहे पर गुरुवार शाम गोली मारकर हत्या करने का आरोपित सोमवार रात इलाके के शिवरा गांव के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। मौके से साथ मौजूद उसके भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मानधाता चौराहे पर गुरुवार शाम करीब 6.30 बजे शिवरा गांव निवासी 42 वर्षीय मोहम्मद शमीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में मृतक के बेटे ने पांच लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी। सोमवार रात मानधाता के शिवरा गांव स्थित संत निरंकारी भवन के पास स्वाट टीम प्रभारी सुनील यादव और मानधाता एसओ सुभाष यादव चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बाइक से आए दो युवकों को रोका। तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक घायल हो गया, जबकि दूसरा भाग निकला। पुलिस ने गोली से घायल आरोपित को हिरासत में ले लिया। वह मोहम्मद शमीम का हत्यारोपित फूल्लू उर्फ सुहेल बताया गया, जबकि उसका भाई दिलशाद मौके से भाग निकला। पुलिस घायल के कब्जे से 315 बोर का तमंचा और 32 बोर की पिस्टल बरामद कर उसके मेडिकल कॉलेज भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश सिंह ने बताया कि दो आरोपित बाइक से जाते समय रोकने पर फायर करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक घायल हुआ है, जबकि दूसरा भाग निकला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।