पुलिसकर्मियों और छात्राओं ने किया पौधरोपण
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में मिशन शक्ति के तहत एमएच शिक्षण संस्थान और कोतवाली में 'मां के नाम' पौधरोपण अभियान चलाया गया। महिला पुलिसकर्मियों और छात्राओं ने पौधरोपण किया। सीओ अमरनाथ गुप्ता और इंस्पेक्टर अवन कुमार दीक्षित...

कुंडा। मिशन शक्ति के तहत सोमवार को एमएच शिक्षण संस्थान कुंडा और कोतवाली मे एक पौधा मां के नाम का अभियान चला। महिला पुलिसकर्मियों और स्कूल की छात्राओं ने पौधरोपण किया। सोमवार को एमएच शिक्षण संस्थान कुंडा में सीओ अमरनाथ गुप्ता की अगुवाई में पौधरोपण किया गया। रेंजर आशीष सिंह की देखरेख में स्कूल की छात्राओं ने कॉलेज परिसर में एक पौधा मां के नाम के तहत पौधरोपण कर लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित किया। उसके बाद कोतवाली में इंस्पेक्टर अवन कुमार दीक्षित की अगुवाई में महिला पुलिसकर्मियों शक्ति मिशन के तहत एक पौधा मां के नाम रोपित किया। रेंजर आशीष सिंह ने कहा कि पौधों को रोपित करने के साथ ही उनका संरक्षण भी सुनिश्ति करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




