ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडापांच किलोमीटर तक स्कॉर्पियो में फंसकर घिसटा अधेड़, मौत

पांच किलोमीटर तक स्कॉर्पियो में फंसकर घिसटा अधेड़, मौत

सड़क पार करते समय कार की टक्कर से गिरा अधेड़ कार के पीछे आ रही स्कॉर्पियो में फंस गया। स्कॉपियो उसे पांच किलोमीटर तक घसीटती चली गई। इससे उसकी...

सड़क पार करते समय कार की टक्कर से गिरा अधेड़ कार के पीछे आ रही स्कॉर्पियो में फंस गया। स्कॉपियो उसे पांच किलोमीटर तक घसीटती चली गई। इससे उसकी...
1/ 2सड़क पार करते समय कार की टक्कर से गिरा अधेड़ कार के पीछे आ रही स्कॉर्पियो में फंस गया। स्कॉपियो उसे पांच किलोमीटर तक घसीटती चली गई। इससे उसकी...
सड़क पार करते समय कार की टक्कर से गिरा अधेड़ कार के पीछे आ रही स्कॉर्पियो में फंस गया। स्कॉपियो उसे पांच किलोमीटर तक घसीटती चली गई। इससे उसकी...
2/ 2सड़क पार करते समय कार की टक्कर से गिरा अधेड़ कार के पीछे आ रही स्कॉर्पियो में फंस गया। स्कॉपियो उसे पांच किलोमीटर तक घसीटती चली गई। इससे उसकी...
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 28 Dec 2020 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

सड़क पार करते समय कार की टक्कर से गिरा पीछे आ रही स्कॉर्पियो में फंस गया। स्कॉर्पियो उसे पांच किलोमीटर तक घसीटती चली गई। इससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। प्रयागराज इलाके में उसकी लाश हाईवे के दूसरे किनारे पर छोड़कर स्कॉर्पियो सवार भाग गए। मऊआइमा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।

मानधाता थानाक्षेत्र के कुशफरा निवासी मल्लू रजक का बेटा मुन्नीलाल रजक (50) सोमवार शाम गांव के राम जियावन गुप्ता (45) की बाइक पर बैठकर भवानीपुर पेट्रोलपंप पर पेट्रोल लेने जा रहा था। पेट्रोलपंप के पास प्रयागराज-अयोध्या हाईवे पार करने लगा। इसी बीच प्रयागराज की ओर जा रही कार से बाइक में टक्कर लग गई। बाइक सहित दोनों सड़क पर गिरे, लेकिन इसी दौरान कार के पीछे आ रही स्कॉर्पियो में मुन्नीलाल फंस गया। स्कॉर्पियो ड्राइवर ने ब्रेक मारने की बजाए स्पीड बढ़ा दी और मुन्नीलाल को घसीटते हुए प्रयागराज की ओर भाग निकला।

सूचना पाकर देल्हूपुर चौकी प्रभारी राजेश राय ने पीछा किया। प्रयागराज के रामफल की इनारी के पहले रामनगर गनसियारी गांव के पास हाईवे के दूसरी तरफ मुन्नीलाल की लाश फेंक स्कॉर्पियो सवार भाग गए। पुलिस के मुताबिक मुन्नीलाल के सिर का काफी हिस्सा गायब हो गया था। यही उसकी मौत की वजह बनी। उधर राम जियावन भी सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल भेजा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें