ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाखेत की मेड़ पर मिला अधेड़ का शव

खेत की मेड़ पर मिला अधेड़ का शव

मवेशी चराने गए अधेड़ का शव खेत की मेड़ पर मिला। राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल...

खेत की मेड़ पर मिला अधेड़ का शव
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 17 Sep 2021 04:51 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रतापगढ़। मवेशी चराने गए अधेड़ का शव खेत की मेड़ पर मिला। राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अंतू थानाक्षेत्र के नरिया दुबान निवासी गजानन दुबे (54) गुरुवार दोपहर मवेशी चराने खेत में गए थे। शाम पांच बजे तक वह नहीं लौटे तो परिजन खोजबीन करने लगे। परिजन खेत में पहुंचे तो उनकी भैंस खेत में चर रही थीं लेकिन गजानन मेड़ पर अचेत पड़े थे। परिजन आननफानन उन्हें लेकर राजकीय मेडिकल कॉलेज गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके दाहिने हाथ की हथेली काली पड़ चुकी थी। उसे देखकर डॉक्टर जहरीले जंतु से मौत की आशंका जता रहे हैं। मौत की खबर पहुंचते ही घर पर कोहराम मच गया। गजानन अपने पीछे दो बेटे व दो बेटियां छोड़ गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें