17 केंद्रों पर होगी अंक सुधार परीक्षा
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट अंक सुधार परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डीएम डॉ. नितिन बंसल ने गुरुवार को कैम्प कार्यालय पर सम्बंधित अधिकारियों के साथ...

प्रतापगढ़। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट अंक सुधार परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए डीएम डॉ. नितिन बंसल ने गुरुवार को कैम्प कार्यालय पर सम्बंधित अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा की।
माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से 18 सितम्बर से छह अक्तूबर तक अंकसुधार परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. सर्वदानंद ने बताया कि परीक्षा के लिए जिले में कुल 17 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में हाईस्कूल के 322 व इंटरमीडिएट 406 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दो पालियों में सम्पन्न होने वाली परीक्षा सुबह आठ बजे से 10.15 बजे तक व द्वितीय पाली में अपरान्ह दो बजे से 4.15 बजे तक कराई जाएगी। डीएम ने कहा कि परीक्षा के लिए नामित किए गए जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन इमानदारी से करेंगे। बैठक में एडीएम शत्रज्ञेहन वैश्य, एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र मौजूद रहे।
