ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाक्रिकेट के विवाद में मामा की हत्या, भांजा जख्मी

क्रिकेट के विवाद में मामा की हत्या, भांजा जख्मी

बच्चों के क्रिकेट मैच में हुए झगड़े का बदला लेने आए युवकों ने बकरी चरा रहे मामा-भांजे पर फायरिंग कर दी। पेट में गोली लगने से मामा की मौत हो गई जबकि पैर, कमर व हाथ में गोली लगने से भांजा जख्मी हो गया।...

बच्चों के क्रिकेट मैच में हुए झगड़े का बदला लेने आए युवकों ने बकरी चरा रहे मामा-भांजे पर फायरिंग कर दी। पेट में गोली लगने से मामा की मौत हो गई जबकि पैर, कमर व हाथ में गोली लगने से भांजा जख्मी हो गया।...
1/ 2बच्चों के क्रिकेट मैच में हुए झगड़े का बदला लेने आए युवकों ने बकरी चरा रहे मामा-भांजे पर फायरिंग कर दी। पेट में गोली लगने से मामा की मौत हो गई जबकि पैर, कमर व हाथ में गोली लगने से भांजा जख्मी हो गया।...
बच्चों के क्रिकेट मैच में हुए झगड़े का बदला लेने आए युवकों ने बकरी चरा रहे मामा-भांजे पर फायरिंग कर दी। पेट में गोली लगने से मामा की मौत हो गई जबकि पैर, कमर व हाथ में गोली लगने से भांजा जख्मी हो गया।...
2/ 2बच्चों के क्रिकेट मैच में हुए झगड़े का बदला लेने आए युवकों ने बकरी चरा रहे मामा-भांजे पर फायरिंग कर दी। पेट में गोली लगने से मामा की मौत हो गई जबकि पैर, कमर व हाथ में गोली लगने से भांजा जख्मी हो गया।...
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाFri, 17 Aug 2018 12:43 AM
ऐप पर पढ़ें

बच्चों के क्रिकेट मैच में हुए झगड़े का बदला लेने आए युवकों ने बकरी चरा रहे मामा-भांजे पर फायरिंग कर दी। पेट में गोली लगने से मामा की मौत हो गई जबकि पैर, कमर व हाथ में गोली लगने से भांजा जख्मी हो गया। एहतियातन गांव में पीएसी तैनात कर दी गई है।

मानधाता थाना क्षेत्र के कलानी में स्वतंत्रता दिवस के दिन गांव के बच्चे शिव बहादुर सिंह के में क्रिकेट खेल रहे थे। इसी बच्चों में झगड़ा हो गया। ग्रामीणों ने बीचबचाव कर दोनों पक्ष के बच्चों को वहां से हटा दिया। उसी बाग के किनारे कलानी निवासी सूरजदीन सरोज के दो बेटों में बड़ा राकेश (30) अपने भांजे सचिन (21) के साथ बकरी चरा रहा था। गांव का मनोज (32) भी वहीं था। आरोप है कि बच्चों का झगड़ा खत्म होने के लगभग एक घंटे बाद करीब साढ़े चार बजे एक पक्ष के समर्थन में रोहित सरोज, कन्हैया तिवारी उर्फ मोनू, अनूप तिवारी निवासीगण कलानी, स्वयं सिंह निवासी सराय राजा व विपिन सिंह निवासी चंघईपुर तथा तीन अज्ञात लोग हाथों में असलहा व लाठी लेकर पहुंचे। गाली देते हुए मनोज को लाठी से पीटने लगे। राकेश व सचिन ने बीचबचाव किया तो हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी। पेड़ की आड़ लेने के बावजूद राकेश के पेट में गोली लग गई। सचिन की कमर, पैर व हाथ को चीरते हुए गोली निकल गई। करीब 20 राउंड फायरिंग से हड़कंप मच गया। गांववाले दौड़े तो हमलावर भाग निकले। राकेश की आंत पेट से बाहर आ गई थी। ग्रामीणों ने आंत को भीतर रख गमछे से पेट को बांधा और जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सचिन को एसआरएन अस्पताल इलाहाबाद ले जाया गया। आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें