ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडावकील हड़ताल पर रहे, वादकारी परेशान

वकील हड़ताल पर रहे, वादकारी परेशान

यूपी बार कौंसिल के आहवान पर जिले के वकील पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को हड़ताल पर रहे। इस दौरान वकीलों ने कचहरी परिसर में जुलूस निकालकर नारेबाजी...

वकील हड़ताल पर रहे, वादकारी परेशान
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 03 Mar 2020 12:48 AM
ऐप पर पढ़ें

यूपी बार कौंसिल के आहवान पर जिले के वकील पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को हड़ताल पर रहे। इस दौरान वकीलों ने कचहरी परिसर में जुलूस निकालकर नारेबाजी की।

वकीलों ने सुबह जूबाए अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में जुलूस निकाला और मांगों को लेकर नारेबाजी की। इस दौरान जिला जज को हड़ताल का प्रस्ताव सौंपा। बाद में जिलाधिकारी को हड़ताल के प्रस्ताव के साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इसमें न्यासी समिति की राशि डेढ़ लाख से बढ़ाकर पांच लाख करने, जूनियर अधिवक्ताओं को लाइब्रेरी के लिए 5 हजार सालाना देने, मेडीक्लेम पॉलिसी, जिला व तहसील में वकीलों को सुविधा देने आदि मांगों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई है। इस दौरान जेपी मिश्र, मुश्ताक अहमद, मनोज मिश्र, महेश शुक्ल, रवि द्विवेदी, चंद्रकांत यादव, विवेक त्रिपाठी, शिवप्रकाश मिश्र, शक्ति सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें