Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsLawyer Injured in Accident on Highway Another Victim Hospitalized

सड़क हादसों में अधिवक्ता सहित तीन लोग घायल

Pratapgarh-kunda News - कुंडा तहसील के अधिवक्ता प्रदीप ओझा और उनके साथी आलोक श्रीवास्तव एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए। यह घटना प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर हुई, जब एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। दोनों को सीएचसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 18 Feb 2025 04:12 PM
share Share
Follow Us on
सड़क हादसों में अधिवक्ता सहित तीन लोग घायल

कुंडा, संवाददाता। नवाबगंज थाना क्षेत्र के जनवामऊ गांव निवासी भवानी प्रसाद ओझा का 48 वर्षीय बेटा प्रदीप ओझा कुंडा तहसील में अधिवक्ता हैं। वह मंगलवार को बाइक से तहसील जा रहे थे। मानिकपुर के अलीगंज चौराहे पर एसडीएम न्यायालय के टाइपिस्ट 35 वर्षीय आलोक श्रीवास्तव निवासी पूरे झाऊ लाल मानिकपुर को उन्होंने अपनी बाइक पर बैठा लिया। जैसे ही वह प्रयागराज-लखनऊ हाईवे पर मवई रेलवे फाटक के आगे पहुंचे। अज्ञात वाहन टक्कर मारते हुए निकल गया, जिससे दोनों घायल हो गए। जौनपुर के सुजानगंज थाना क्षेत्र के सरांय केसर गांव निवासी जोखन लाल विश्वकर्मा की 49 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी जो रिश्तेदारी आई थी, वाहन की टक्कर से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने घायलों को सीएचसी भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद भी आलोक को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें