प्रशिक्षु अधिवक्ता को पीटा, कपड़े फाड़े चार पर केस
Pratapgarh-kunda News - बाघराय थाना क्षेत्र के नौढ़िया टोढ़ी का पुरवा गांव के निवासी अखिलेश शुक्ला ने पुलिस को शिकायत दी। 24 दिसम्बर को वह कचहरी से डाकघर जा रहा था, जब कुछ लोगों ने उसे रोका और मारपीट की। पुलिस ने चार लोगों के...
बाघराय थाना क्षेत्र के नौढ़िया टोढ़ी का पुरवा गांव निवासी अखिलेश शुक्ला ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह विधि व्यवसाय के प्रशिक्षण के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता के बस्ते पर आता है। 24 दिसम्बर को दोपहर बाद करीब तीन बजे कचहरी से डाकघर जा रहा था। पिंक पुलिस बूथ के पास पहले घात लगाए बैठे कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। गालियां देते हुए लात-घूंसों से पीटने लगे, उसका कोट फाड़ दिया। आसपास के लोग बीच-बचाव को दौड़े तो वह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित अखिलेश शुक्ला की तहरीर पर पुलिस ने अखंड प्रताप मिश्र, अजय मिश्र निवासी महेवामलकिया, अभिषेक पाण्डेय निवासी धमोहन और एक अज्ञात युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।