Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsLand Dispute Mahmud Ali Faces Loss Due to Boundary Destruction in Pratapgarh
निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल गिराया, केस दर्ज
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ के दिलीपपुर के नजियापुर निवासी महमूद अली अपनी जमीन पर बाउंड्री बना रहा था। कुछ लोगों ने लाठी लेकर आकर मजदूरों को भगाकर उसकी बाउंड्री गिरा दी, जिससे उसे 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ। उसने गांव...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 7 Oct 2025 04:01 PM

प्रतापगढ़। दिलीपपुर के नजियापुर निवासी महमूद अली अपनी जमीन पर बाउंड्री बनवा रहा था। आरोप है कि सोमवार शाम कुछ लोग लाठी लेकर पहुंचे और मजदूरों को भगाकर उसकी बाउंड्री गिरा दी। इससे उसका करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ। पीड़ित ने पीड़ित ने गांव के ही शेर अली, साहेब अली, मो. सोहेल और सरखेलपुर के मो. शमीम उर्फ लल्लन के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




