बसों की कमी, रोडवेज बस अड्डे पर यात्रियों में होड़
रोडवेज बस अड्डे पर सोमवार सुबह से ही बसों की कमी दिखी। अयोध्या, बस्ती और गोरखपुर रूट के साथ कानपुर दिल्ली रूट वाले यात्री भटकते दिखे। प्रयागराज...

रोडवेज बस अड्डे पर सोमवार सुबह से ही बसों की कमी दिखी। अयोध्या, बस्ती और गोरखपुर रूट के साथ कानपुर दिल्ली रूट वाले यात्री भटकते दिखे। प्रयागराज जाने वाली बसों पर सीट आरक्षित कराने के लिए लोग आपस में होड़ करते दिखे। बस अड्डे पर यही नजारा पूरे दिन देखने को मिला।
प्रधानमंत्री की प्रस्तावित रैली को लेकर निगम प्रशासन की ओर से 15 बसें कानपुर भेज दी गई है। इसमें अधिकतर लंबी दूरी वाली बसें शामिल की गई हैं, इससे बस अड्डे पर सोमवार सुबह से ही किल्लत रही। गोरखपुर और कानपुर रूट पर जाने वाले यात्री सामान लेकर डिपो परिसर में भटकते दिखे। प्रयागराज रूट पर चलने वाली अनुबंधित बसों की संख्या पर्याप्त बताई गई लेकिन जैसे ही बस आई, यात्री टूट पड़े अरैर बैठने की होड़ करने लगे। पलक झपकते पूरी बस यात्रियों से खचाखच भर गई। तमाम लोग खिड़की से अपना सामान अंदर डालकर सीट सुरक्षित करते दिखे। यही हाल कानपुर रूट पर जाने वाली बसों पर भी रहा। जैसे ही बस आकर खड़ी हो रही थी यात्री दौड़कर अपनी सीट सुरक्षित कर रहे थे। एआरएम पीके कटियार ने बताया कि कानपुर में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली है, उसमें सहयोग के लिए यहां से रविवार शाम 15 बसें रवाना कर दी गईं। इससे बसों की संख्या कम हो गई है लेकिन यात्रियों की सुविधा के मुताबिक सभी प्रमुख रूट पर बसें संचालित की जा रही हैं।
