भाषाई संगोष्ठी में कोलकाता की लेखिका सम्मानित
Pratapgarh-kunda News - कोलकाता की प्रसिद्ध लेखिका और प्रोफेसर डॉ. रेशमी पांडा मुखर्जी को सृजना साहित्यिक संस्था द्वारा रविवार को भाषाई संगोष्ठी में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में साहित्यकारों ने अपनी विचारों का...
कोलकाता की प्रसिद्ध लेखिका व प्रोफेसर डॉ. रेशमी पांडा मुखर्जी को रविवार को भाषाई संगोष्ठी में सृजना साहित्यिक संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। रविवार को सृजना साहित्यिक संस्था की ओर से भाषाई संगोष्ठी अजीतनगर में हुई। मुख्य अतिथि कोलकाता की प्रसिद्ध लेखिका डॉ. रेशमी पांडा मुखर्जी को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया। साहित्यकार डॉ. दयाराम मौर्य रत्न ने कहा कि साहित्यिक यात्राएं भाषाओं को समृद्ध करती हैं। संगोष्ठी में कोलकाता के शिक्षाविंद डॉ. सौम्येन्द्र कुमार पांडा, आनंद मोहन ओझा, निर्मला मौर्य, रीतिका मौर्य, कंचन देवी, नीरांजलि परी, सिद्धांत शेखर, जितेन्द्र कुमार मौर्य आदि ने भी अपने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।