एसडीओ पट्टी और उनके अधीनस्थों के साथ हुए उत्पीड़न के विरोध में उप्र राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने गुरुवार को अधिशासी अभियंता कार्यालय में धरना दिया। संगठन के लोगों ने कार्रवाई न होने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी।
संगठन के जिलाध्यक्ष शीलवंत सिंह के नेतृत्व में धरने पर बैठे इंजीनियरों ने कहा कि पट्टी में एसडीओ और उनके अधीनस्थों के साथ उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की जा रही है। वेतन कटौती करके उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। अगर इस तरह की कार्रवाई बंद न की गई तो सभी जूनियर इंजीनियर अपने क्षेत्र में न जाकर अधिशासी अभियंता कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराएंगे। कार्य बहिष्कार कर धरना भी देंगे। इस दौरान प्रमोद मौर्य, मगन सिंह, संदीप सिंह, एसबी प्रसाद, विपिन यादव, ओपी गुप्ता, प्रदीप मौर्य, अविनाश, रणविजय सिंह, आलोक सिंह आदि मौजूद रहे।