ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाजनजागरण धर्म यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

जनजागरण धर्म यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

अच्छे समाज के निर्माण व आत्माओं के कल्याण के लिए मथुरा से जनजागरण धर्म यात्रा लेकर निकले जयगुरुदेव संगत के पंकज बुधवार को मानधाता के अहिना गांव...

जनजागरण धर्म यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 27 Oct 2021 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

मानधाता। अच्छे समाज के निर्माण व आत्माओं के कल्याण के लिए मथुरा से जनजागरण धर्म यात्रा लेकर निकले जयगुरुदेव संगत के पंकज बुधवार को मानधाता के अहिना गांव पहुंचे तो श्रद्धालुओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

इंटर कॉलेज अहिना में श्रद्धालुओं को शाकाहार-सदाचार अपनाने की सलाह देते हुए पंकज ने कहा कि मनुष्य शरीर की प्राप्ति अमोलक है। कारण इसमें प्रभु के पास जाने का रास्ता है। इसका भेद संत महात्मा ही जानते हैं। जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के अध्यक्ष पंकज ने समाज में बढ़ते मांसाहार व नशे के सेवन की प्रवृत्ति पर गहरी चिंता जताई। कहा कि इतने शिक्षित समाज में हिंसा वे अपराध का प्रभाव बढ़ रहा है। ऐसे में अच्छे समाज निर्माण की आवश्यकता है। चरित्र मानव की सबसे बड़ी पूंजी है। सबसे पहले चरित्र जैसे धन की पूंजी इकट्ठा करें। इस दौरान सूर्यबली सिंह, आनंद गोपाल सिंह, अजय श्रीवास्तव, वीरेन्द्र यादव, आनंद चौधरी, सौरभ यादव, इंद्रपाल यादव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें