कुंडा में लगाई भड़काऊ होर्डिंग व पोस्टर
Pratapgarh-kunda News - आपत्तिजनक और भड़काऊ दर्जनों पोस्टर दिनदहाड़े लगा दिए गए। कुंडा विधायक के विद्यालय की चाहरदीवारी से सटाकर लगाए गए पोस्टरों को देखते ही गांव के लोगों...

कुंडा। आपत्तिजनक और भड़काऊ दर्जनों पोस्टर दिनदहाड़े लगा दिए गए। कुंडा विधायक के विद्यालय की चाहरदीवारी से सटाकर लगाए गए पोस्टरों को देखते ही गांव के लोगों में आक्रोश फैल गया। पुलिस आननफानन में पोस्टर को उतरवाकर कोतवाली ले गई। पोस्टर लगाने वालों की तलाश की जा रही है। एहतियातन नगर में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है।
कुंडा नगर पंचायत में विधायक राजा भैया के पूर्वज राजा त्रिलोचन प्रसाद सिंह के नाम पर टीपी इंटर कॉलेज है। गुरुवार को दो बजे के बाद कॉलेज की चाहारदीवारी में बांस के सहारे बड़ी-बड़ी होर्डिंग व पोस्टर लगा दिए गए। इसमें डॉ. जाकिर नाइक, आजम खान, अकबरुद्दीन ओवैसी, मौलाना सैयद अहमद बुखारी की फोटो व नाम के साथ आपत्तिजनक व भड़काऊ बातें लिखी थीं। इसे देखते ही लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना पुलिस तक पहुंची तो आननफानन में सीओ अर्जुन सिंह, इंस्पेक्टर राकेश भारती फोर्स के साथ पहुंचे। विद्यालय गेट के बगल चहारदीवारी पर लगाए गए होर्डिंग पोस्टर को उतरवाकर कब्जे में लिया और कोतवाली लाए। पुलिस आपत्तिजनक होर्डिंग पोस्टर लगाने वालों को चिह्नित करने में लगी है। लोगों के आक्रोश को देखते हुए सीओ ने कुंडा में एहतियातन पुलिस गस्त बढ़ा दी है। हर चौराहे पर पुलिस फोर्स तैनात की है।
इनका कहना है-
कॉलेज की चहारदीवारी पर लगाए गए आपत्तिजनक होर्डिंग पोस्टर अराजकतत्वों की हरकत है। होर्डिंग पोस्टर उतरवाकर उसको लगाने वालों को चिह्नित किया जा रहा है। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
अर्जुन सिंह, सीओ कुंडा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




