Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsInauguration of Seven-Day NSS Camp at Saraswati Vidya Mandir College

अशिक्षा और नशाखोरी से कमजोर होता है देश: प्रो़ शिवाकांत

Pratapgarh-kunda News - लालगंज में सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और पूर्व मंत्री प्रो़ शिवाकांत...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 19 Feb 2025 04:56 PM
share Share
Follow Us on
अशिक्षा और नशाखोरी से कमजोर होता है देश: प्रो़ शिवाकांत

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवं प्रौद्यौगिकी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हुआ। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसके बाद विद्यालय के प्रबंधक व पूर्व मंत्री प्रो़ शिवाकांत ओझा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि अस्पृश्यता, नशाखोरी, अशिक्षा से देश कमजोर होता है। एनएसएस शिविर सहकारिता के भाव को पोषित करता है। कार्यक्रम में अधिवक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल, ब्लॉक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह, डॉ. फणीन्द्र नारायण मिश्र ने भी छात्र-छात्राओं को शिविर के बारे में बताया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. अमित सिंह, निदेशक डॉ. संदीप कुमार मिश्र, डॉ. धर्मेन्द्र बहादुर सिंह, डॉ. रजनीश पांडेय, डॉ. अंबिकेश त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें