ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाबारिश में भीग गया क्रय केंद्र पर डंप सैकड़ों बोरी धान

बारिश में भीग गया क्रय केंद्र पर डंप सैकड़ों बोरी धान

प्रतापगढ़। क्रय केंद्र पर डंप सैकड़ों बोरी धान बारिश में भीग गए। खास बात यह कि केंद्र प्रभारी की ओर से शेड के नीचे रखवाई गई धान की बोरियां भी पानी से...

बारिश में भीग गया क्रय केंद्र पर डंप सैकड़ों बोरी धान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 21 Jan 2023 11:41 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रतापगढ़। क्रय केंद्र पर डंप सैकड़ों बोरी धान बारिश में भीग गए। खास बात यह कि केंद्र प्रभारी की ओर से शेड के नीचे रखवाई गई धान की बोरियां भी पानी से तर हो गईं। हालांकि रात में हुई बारिश के बाद शनिवार को सुबह से आसमान साफ रहा लेकिन जिम्मेदारों ने भीगी बोरियां सुखाने की जरूरत नहीं समझी।

किसानों का धान खरीदने के लिए महुली मंडी में तीन क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसमें दो केंद्र मार्केटिंग व एक केंद्र मंडी परिषद का है। शुक्रवार को दोपहर बाद से मौसम का रुख बदलने लगा था ऐसे में जिला विपणन अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी ने केंद्र प्रभारियों को अलर्ट करते हुए डंप धान की बोरियां ढकनवाने का निर्देश दिया था। बावजूद इसके कुछ केंद्र प्रभारी लापरवाह बने रहे। नतीजा मंडी परिषद के केंद्र पर डंप सैकड़ों धान की बोरियां बारिश के पानी से भीग गईं। इस बाबत मंडी सचिव विजयशंकर मिश्र ने कहा कि बोरियां टिन शेड के नीचे रखी गई हैं लेकिन बारिश की बौछार से हल्की फुल्की भीग गई हैं। जिसे सुखाने का निर्देश दिया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े