Hit-and-Run Tragedy Young Cyclist Killed on Highway अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार युवक को कुचला, मौत, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsHit-and-Run Tragedy Young Cyclist Killed on Highway

अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार युवक को कुचला, मौत

Pratapgarh-kunda News - कुंडा में निमंत्रण से घर लौट रहे युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर कुचल दिया। युवक, विनय कुमार गौतम, को सीएचसी ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाWed, 26 Feb 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार युवक को कुचला, मौत

कुंडा, संवाददाता। निमंत्रण से घर लौट रहे युवक को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन टक्कर मारकर कुचलते हुए भाग निकला। पुलिस घायल युवक को सीएचसी ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के मुरस्सापुर गांव निवासी ओम प्रकाश गौतम का 40 वर्षीय बेटा विनय कुमार गौतम 25 फरवरी शाम सोनामऊ गांव में साइकिल से निमंत्रण गया था। रात करीब 9:45 बजे वह घर लौट रहा था। प्रयागराज-लखनऊ हाइवे के हरदेवनगर चौराहे पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारकर कुचलते हुए निकल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर यूपी 112 पहुंची और उसे सीएचसी कुंडा ले गई। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। एसओ धीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मृतक के भाई प्रवेश कुमार गौतम की तहरीर पर केस दर्ज कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।