ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडापैतृक गांव में मनाई हरिवंश राय बच्चन की जयंती

पैतृक गांव में मनाई हरिवंश राय बच्चन की जयंती

विख्यात कवि डॉ. हरिवंश राय बच्चन की जयंती उनके पैतृक गांव बाबूपट्टी के प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक...

पैतृक गांव में मनाई हरिवंश राय बच्चन की जयंती
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाSat, 27 Nov 2021 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

रानीगंज। विख्यात कवि डॉ. हरिवंश राय बच्चन की जयंती उनके पैतृक गांव बाबूपट्टी के प्राथमिक विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रशांत यादव ने विद्यालय के बच्चों के साथ केक काटकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विद्यालय में तैनात अध्यापकों और मौजूद लोगों ने हरिवंशराय बच्चन की मधुशाला और मधुकलश की कविताएं पढ़ते हुए उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इसके पहले उनके गांव के लोगो ने सुबह-सुबह ग्राम देवी चौरा पर पूजा अर्चना करते हुए उन्हें याद किया। लोगों ने बाबूपट्टी स्थित हरिवंश राय बच्चन स्मारक पुस्तकालय में साफ-सफाई भी की। इस अवसर सहायक अध्यापक मंजू देवी यादव, सुप्रिया श्रीवास्तव, नीरज कुमार मिश्र, उर्मिला देवी, संगीता देवी, कुलदीप श्रीवास्तव, महिमा श्रीवास्तव, अमिताभ श्रीवास्तव, मीना श्रीवास्तव, मीनाक्षी श्रीवास्तव, अनिका, सोनाक्षी, लकी, अविनाश, इलमा, उनेजा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें