नए साल के स्वागत के लिए लोगों में बेकारारी दिखी। स्कूलों में बच्चों ने अपने तरीके से तैयारी की जबकि अधिवक्ताओं ने कचहरी में खुशियां मनाईं।
डॉल्फिन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को पहुंचे बच्चों ने नए साल के स्वागत की तैयारी की। बच्चों ने 2021 की श्रृंखला बनाकर नए साल के स्वागत की खुशियां जाहिर कीं। शहर के प्रभात एकेडमी में भी नए साल के स्वागत की तैयारियां जोरों पर दिखीं। बच्चों ने डांस कर खुशियां मनाईं। वीएस मेमोरिएल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने रंगोली बनाकर खुशियां जाहिर की। हैप्पी न्यू ईयर की रंगोली बनाकर बच्चे बेहद खुश दिखे। कचहरी में भी अधिवक्ता नए साल के स्वागत की तैयारियों में व्यस्त दिखे। डीजे की धुन पर अधिवक्ता थिरकते दिखे। महामंत्री जय प्रकाश मिश्र, मुक्कू ओझा, विनय सिंह, अत्येंद्र सिंह, अंजनी सिंह, विवेक त्रिपाठी सहित अन्य अधिवक्ता नए साल की तैयारियों में मशगूल रहे।