ज्येष्ठ के बड़े मंगल पर पूजे गए पवन पुत्र हनुमान
Pratapgarh-kunda News - प्रतापगढ़ में ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगलवार पर संकट मोचन धाम में पूजा के बाद भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। अधिवक्ताओं और वादकारियों ने प्रसाद ग्रहण किया। शहर में विभिन्न स्थानों पर राहगीरों को...
प्रतापगढ़, संवाददाता। ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगलवार पर हनुमान मंदिर पूजन के बाद भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। कचहरी में संकट मोचन धाम पर ज्येष्ठ मास के द्वितीय मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ हनुमान चालीसा आरती पूजन के उपरांत शरबत वितरण किया गया। अधिवक्ताओं और वादकारियों ने संकट मोचन बजरंगबली का प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान रानीगंज थाने के एसएचओ अर्जुन सिंह, पूर्व महामंत्री जयप्रकाश मिश्रा जेपी, जूनियर बार के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, जिलाबार के पूर्व महामंत्री राजेश्वर सिंह रूरल बार के प्रदेश अध्यक्ष मुक्कू ओझा, जिला अध्यक्ष अंजनी सिंह, जिला बार के महामंत्री रविंद सिंह, विनय सिंह, शक्ति सिंह, दीपक उपाध्याय, शिवनायक सिंह, प्रीतम शुक्ला, पूर्व महामंत्री संतोष नारायण मिश्र आदि मौजूद रहे।
शहर के सिविल लाइंस में विवेक ओझा, रमेश, शनि, रामजस आदि ने राहगीरों को चना व शरबत वितरित किया। बाबागंज, ट्रेजरी, पूरे ओझा स्थित हनुमान मंदिर पर पूजन के बाद राहगीरों को शरबत पिलाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।