दो घरो से नकदी, जेवरात समेत हजारों के सामान उड़ाए
हथिगवां। बेखौफ चोर ताला तोड़कर भीतर घुसे तो दो घरों से नकदी जेवरात संग हजारों रुपये का सामान समेट ले...
हथिगवां। बेखौफ चोर ताला तोड़कर भीतर घुसे तो दो घरों से नकदी जेवरात संग हजारों रुपये का सामान समेट ले गए। घटना की जानकारी सुबह सोकर उठने पर हुई तो हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही।
हथिगवां थाना क्षेत्र के योगेश्वर प्रसाद तिवारी के घर शनिवार की रात चोर घर के मेन दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर घुसे। घर में रखे आलमारी बाक्श तोड़ दिए। उसमें रखे 25 हजार रुपये नकद, सोने चांदी के जेवरात, पीतल, तांबे के बर्तन समेत हजारों का सामान समेट लिया। उसके भाई रामेश्वर के घर चोर ताला तोड़कर घुसे तो वहां से भी सोने चांदी के जेवरात, पीतल, तांबे के बर्तन समेत हजारों का सामान समेट लिए। घटना की जानकारी लोगों को सुबह सोकर उठने पर हुई तो हड़कंप मच गया। यूपी 112 को फोन किया तो पुलिस पहुंची और मामले की जांच किया। दरोगा ज्ञानेन्द्र सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है कार्रवाई की जाएगी।
