ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाबकरा चुराकर कार से भागे चोर

बकरा चुराकर कार से भागे चोर

कार से बकरा चोरी कर भाग रहे चोरों को लोगों ने दौड़ाया तो वह भागे। पीछा कर रहे लोगों ने कार में टक्कर मारी तो वह लोग कार छोड़कर पैदल ही रात के अंधेरे में भाग निकले। पुलिस पहुंची तो काफी देर तक तलाश किया...

कार से बकरा चोरी कर भाग रहे चोरों को लोगों ने दौड़ाया तो वह भागे। पीछा कर रहे लोगों ने कार में टक्कर मारी तो वह लोग कार छोड़कर पैदल ही रात के अंधेरे में भाग निकले। पुलिस पहुंची तो काफी देर तक तलाश किया...
1/ 2कार से बकरा चोरी कर भाग रहे चोरों को लोगों ने दौड़ाया तो वह भागे। पीछा कर रहे लोगों ने कार में टक्कर मारी तो वह लोग कार छोड़कर पैदल ही रात के अंधेरे में भाग निकले। पुलिस पहुंची तो काफी देर तक तलाश किया...
कार से बकरा चोरी कर भाग रहे चोरों को लोगों ने दौड़ाया तो वह भागे। पीछा कर रहे लोगों ने कार में टक्कर मारी तो वह लोग कार छोड़कर पैदल ही रात के अंधेरे में भाग निकले। पुलिस पहुंची तो काफी देर तक तलाश किया...
2/ 2कार से बकरा चोरी कर भाग रहे चोरों को लोगों ने दौड़ाया तो वह भागे। पीछा कर रहे लोगों ने कार में टक्कर मारी तो वह लोग कार छोड़कर पैदल ही रात के अंधेरे में भाग निकले। पुलिस पहुंची तो काफी देर तक तलाश किया...
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 06 Jan 2020 11:33 PM
ऐप पर पढ़ें

कार से बकरा चोरी कर भाग रहे चोरों को लोगों ने दौड़ाया तो वह भागे। पीछा कर रहे लोगों ने कार में टक्कर मारी तो वह लोग कार छोड़कर पैदल ही रात के अंधेरे में भाग निकले। पुलिस पहुंची तो काफी देर तक तलाश किया लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। अब तक दर्जनों बकरे इलाके से गायब हो चुके हैं, पीड़ितों ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है।

मानिकपुर के मिरिया ककरहा गांव के छोटेलाल सोनकर का बकरा छप्पर में बंधा था। आधी रात को काली कार से चोर पहुंचे और बकरा खोलकर कार में लाद लिया। जैसे ही वह चलने लगे छोटेलाल के बेटे पिंटू की आंख खुल गई तो उसने शोर मचाया। इस पर बकरा चोर तेजी से कार लेकर मानिकपुर की ओर भागे। पिंटू ने अपने भाई संदीप के साथ कारसे बकरा ले कर जा रही कार का पीछा करते हुए पुलिस को भी खबर दी। बकरा लेकर भागी कार प्रयागराज हाइवे होते हुए लखनऊ की ओर से चौरही के पास कौशाम्बी जाने वाली सड़क पर घूमी। पीछे लगे पिंटू ने कार में पीछे से टक्कर मारी तो वह लोग समझ गए और कार छोड़कर रात के अंधेरे में सरपत के झुरमुट से होते हुए भाग निकले। पुलिस पहुंची तो उसने भी काफी देर तक तलाश की लेकिन सुराग नहीं लगा। इसके पहले पाटीहार के फूलचंद के पांच बकरे, मेवालाल के तीन बकरे, गोतनी के ओम प्रकाश का एक, मुबारकपुर के हीरालाल सोनकर का एक, दल्लहा के छेदी यादव के दो बकरे समेत दर्जनों बकरे चोरी हो चुके हैं। पीड़ितों की मानें तो उन्होंने पहले ही पुलिस को तहरीर दी है। रविवार की रात की घटना में भी पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। इस दौरान सोमवार को थाने पर लोगों की भीड़ जमा रही। एसओ डीएन सिंह यादव ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें