विद्यालय के लिए निकली कस्बे की चार छात्राएं चार दिन से लापता हैं। शुक्रवार को परिजनों ने थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई।
रानीगंज कस्बा स्थित एक विद्यालय में साथ पढ़ने वाली हाईस्कूल की चार छात्राएं 29 दिसंबर को स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं। इसमें तीन छात्राएं एक ही परिवार से हैं, जबकि चौथी छात्रा उसकी सहेली है। सहेली के परिजनों का आरोप है कि उसकी बेटी को बाकी तीनों छात्राएं बहाने से अपने साथ ले गई हैं। थानाध्यक्ष मनोज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि लापता छात्राओं की खोजबीन की जा रही है।