ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाप्रतापगढ़ में ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया अमरौना गांव

प्रतापगढ़ में ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया अमरौना गांव

मिट्टी की खोदाई के दौरान जेसीबी मालिक और खेत मालिक के बीच कहासुनी हो गई। दबदबा बनाने के लिए जेसीबी मालिक पक्ष के लोगों ने खेत मालिक के दरवाजे चढ़कर फायरिंग की। पुलिस कार्रवाई की बजाय दोनों पक्ष में...

प्रतापगढ़ में ताबड़तोड़ फायरिंग से थर्राया अमरौना गांव
Center,AllahabadThu, 25 May 2017 12:25 AM
ऐप पर पढ़ें

मिट्टी की खोदाई के दौरान जेसीबी मालिक और खेत मालिक के बीच कहासुनी हो गई। दबदबा बनाने के लिए जेसीबी मालिक पक्ष के लोगों ने खेत मालिक के दरवाजे चढ़कर फायरिंग की। पुलिस कार्रवाई की बजाय दोनों पक्ष में समझौता कराने में जुटी रही। पुलिस के जाने के बाद जेसीबी मालिक और उसके साथी फिर खेत मालिक के घर पहुंचे। करीब 60 राउंड फायरिंग कर दहशत फैलाई। पुलिस अब जांच की बात कह रही है। जेठवारा थाना क्षेत्र के अमरौना निवासी मुन्ना तिवारी के घर पर मिट्टी डालने के लिए पड़ोसी गांव सराय आनादेव से जेसीबी मशीन मंगाई गई थी। मिट्टी गांव के ही मदन के खेत से खोदी जा रही थी। बताया जाता है कि मिट्टी खोदाई के दौरान किसी बात पर मदन और जेसीबी मालिक के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद मदन घर पहुंचा ही था कि पीछे से जेसीबी मालिक कई दबंगों के साथ उसके दरवाजे जा पहुंचा। जेसीबी मालिक के साथ रहे असलहाधारी दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। इतना ही नहीं दबंगों ने गालियां देते हुए मदन को धमकाया भी। सूचना पर यूपी-100 और जेठवारा पुलिस पहुंची। बताया जाता है कि मदन की शिकायत के बावजूद पुलिस ने आरोपितों पर कार्रवाई करने की बजाय समझौता करा दिया। पुलिस के जाने के बाद मदन के पक्ष के कुछ लोग जेसीबी मालिक के घर उलाहना देने पहुंचे। वहां दोनों पक्ष के बीच कहासुनी होने लगी। बात बढ़ती देख मदन के पक्ष के लोग वापस चले आए। आरोप है कि इसके कुछ देर बाद जेसीबी मालिक असलहे से लैस 50-60 लोगों के साथ मदन के घर पहुंचा और सभी ने एक साथ अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई। दबंगों ने फायरिंग के दौरान मदन के साथ ही ग्रामीणों को भी धमकाया। इस बीच मदन ने 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। हालांकि पुलिस के पहुंचने तक जेसीबी मालिक व दबंग भाग निकले थे। इस बारे में जेठवारा थानाध्यक्ष राजकिशोर से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें