चलती कार में अचानक आग लगने से कार चला रहा युवक उसी में फंस गया। गेट भी लॉक हो गया। शीशा तोड़कर किसी तरह उसने अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई।
मानिकपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गड़ौली निवासी सुशील शुक्ला लखनऊ में रहते हैं। शुक्रवार को वह किसी काम से अपने परिचित के घर कार से संग्रामगढ़ के कामापट्टी आए थे। लौटते समय संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र की सीमा पर कोड़री के पास अचानक चलती कार में आग लग गई। आग लगते ही कार पूरी तरह लॉक हो गई। सुशील कार में फंस गए। शीशा तोड़कर किसी तरह वह बाहर निकले और अपनी जान बचाई। पुलिस कंट्रोल रूम को खबर दी तो संग्रामगढ़ एसओ आशुतोष त्रिपाठी, सलोन एसओ पंकज तिवारी फोर्स के मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड़ की गाड़ी पहुंची और कार में लगी आग को बुझाया। हालांकि तब तक पूरी कार जल गई थी। कार में रखा हजारों का सामान व जरूरी कागजात भी जल गए।