ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडाकिराना व्यापारी के मकान में लगी आग

किराना व्यापारी के मकान में लगी आग

किराना व्यापारी के मकान में शार्टसर्किट से भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से हजारों का सामान जल...

किराना व्यापारी के मकान में लगी आग
हिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाMon, 21 May 2018 12:32 PM
ऐप पर पढ़ें

किराना व्यापारी के मकान में शार्टसर्किट से भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से हजारों का सामान जल गया।

नगर कोतवाली इलाके के बाबगंज पार्क के पास किराना व्यापारी दिनेश कसौधन का मकान है। मकान के बेसमेंट में शार्टसर्किट से आग लग गई। भीषण आग लगने से मोहल्ले के लोगों में हड़कंप मच गया। फायर ब्रिगेड की दो गाडियों की मदद से लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसी तरह एक अन्य घटना में बाघराय इलाके के महमदापुर गांव निवासी राकेश की तिवारीपुर गांव में किराना की दुकान है। आरोप है कि रविवार देर रात अराजकतत्वों ने दुकान में आग लगा दी। आग से हजारों का सामान व लगभग दस हजार नकदी भी जल गई। घटना की शिकायत बाघराय पुलिस से की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें