प्रतापगढ़। नगर कोतवाली क्षेत्र के पड़ाव वार्ड अजीत नगर निवासी प्रशांत कुमार ने एसपी को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि वह अनुसूचित जाति का है। रामलीला मैदान में बांस बल्ली का व्यापार करता है। बांस के लिए दिए गए 20 हजार रुपये एडवांस को वापस मांगने पर श्याम किशोर निवासी मेहदिया थाना कंधई, मो. इरफान उर्फ सेबू निवासी बेगमवार्ड मस्जिद गली व एक अज्ञात ने आठ जनवरी 2023 को उसे पीटा और दोबारा रुपये मांगने पर हत्या की धमकी दी। कोतवाली में तहरीर देने पर एफआईआर नहीं दर्ज हुई तो वह परदेश चला गया। अब वापस आया तो फिर धमकी मिलने लगी। धमकी से डरकर उसने एसपी से गुहार लगाई। एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।