एंबुलेंस में उमेश ने बताया तब नहर में शुरू हुई मनोज की खोजबीन
Pratapgarh-kunda News - कोतवाली के बरहूपुर में एक भयानक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक सवार मनोज सरोज की नहर में गिरने से मौत हो गई। हादसे के दौरान उसके दो दोस्त घायल हुए, जबकि मनोज की तलाश के बाद उसे नहर से निकाला गया। उसकी...
कोतवाली के बरहूपुर में बड़ी नहर पुल के पास पटरी बाइक सवार युवकों के लिए जानलेवा बन गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर बैठा मनोज धक्के से नहर में चला गया। हादसे में घायल उमेश और सोनू को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था। तभी रास्ते में उमेश ने पूछा कि मनोज कहां है। इस पर मनोज की खोजबीन शुरू हुई। गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मनोज पानी में मिला लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सीएचसी में उसके शरीर पर चोट के निशान न दिखने पर लोगों ने आशंका जताई कि पानी में गिरने से उसकी मौत हुई होगी। बरहूपुर के तीन दोस्त 32 वर्षीय मनोज सरोज, 33 वर्षीय सोनू खान और 35 वर्षीय उमेश को क्रिकेट देखकर बाइक से लौटते समय बोलेरो ने नहर पुल के पास स्थित चौराहे पर टक्कर मारी। सुनसान चौराहे पर बोलेरो की रफ्तार अधिक थी और टक्कर के बाद तीनों बाइक से दूर जा गिरे। सोनू और उमेश सड़क पर पड़े दिखे तो लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर सीएचसी भेज दिया। एंबुलेंस में उमेश ने सोनू को बेसुध देखा लेकिन मनोज नहीं था। उसने एंबुलेंस कर्मियों को बताया तो उनकी सूचना पर मनोज की तलाश की जाने लगी। तब तक करीब आधे घंटे का समय बीत गया था। वह नहर में दिखा तो तुरंत बाहर निकालकर बाइक से सीएचसी ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सीएचसी में उसके शरीर पर कोई गंभीर चोट नहीं दिख रही थी। ऐसे में लोग आशंका जताने लगे कि पानी में डूबने के कारण ठंड से उसकी मौत हुई है।
15 दिन पहले दिल्ली से आया था सोनू
बोलेरो की टक्कर से जान गंवाने वाला सोनू खान 15 दिन पहले दिल्ली से घर आया था। हादसे की जानकारी पर उसके परिवार के लोग पहुंच गए। उसे पांच और छह साल की दो बेटियां हैं।
ग्रामीण बैंक में काम करता था मनोज
हादसे के बाद नहर में गिरने वाला मनोज बाहूपुर की ही ग्रामीण बैंक में अस्थाई रूप से काम करता था। रविवार को बैंक में अवकाश होने के कारण वह दोस्तों के साथ क्रिकेट मैच देखने चला गया। उसे आठ और सात साल की दो बेटियां, पांच साल का एक बेटा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।