सदर ब्लॉक के सराय वीरभद्र में रहने वाले किसान अवधेश ओझा विद्युत विभाग के अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। उन्होंने गुरुवार को भंगवा चुंगी स्थित कार्यालय में अधिशासी अभियंता प्रथम चंद्रमा प्रसाद को शिकायती पत्र देकर बताया कि लगभग चार बीघा निजी जमीन की सिंचाई के लिए मोटर पंप लगाने की उन्होंने तैयारी की। 15 जनवरी को नलकूप संयोजन के लिए विद्युत विभाग के उपकरण का खर्च लगभग एक लाख बीस हजार रुपये विभाग में जमा कराया। इसकी रसीद भी है। अब तक सामान चिलबिला स्टोर से नहीं प्राप्त हुआ। ऐसे में खेती करने में परेशानी है। एक्सईएन चंद्रमा प्रसाद ने मामले को संज्ञान में लेकर सप्ताहभर में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
अगली स्टोरी