भूमिधरी से जबरन मिट्टी निकालने का आरोप
Pratapgarh-kunda News - महेशगंज थाना क्षेत्र के मानधाता रायगढ़ गांव के राहुल पाल ने पुलिस को शिकायत दी। गंगा एक्सप्रेस वे परियोजना के ठेकेदार ने उसकी भूमि से मिट्टी निकालने की कोशिश की। मना करने पर भी ठेकेदार नहीं माना। पुलिस...

महेशगंज थाना क्षेत्र के मानधाता रायगढ़ गांव निवासी राहुल पाल पुत्र बासुदेव ने पुलिस को तहरीर दी। गंगा एक्सप्रेस वे सड़क परियोजना में काम करा रहे ठेकेदार से उसकी भूमिधरी जमीन पर पोकलैंड से एक फरवरी को मिट्टी निकलवा रहे थे। उसके मना करने पर नहीं माने और बोले सरकारी जमीन से मिट्टी निकाल रहा हूं। उसके खतौनी दिखाने पर उस समय तो वह चले गए। लेकिन, रात में पोकलैंड लेकर पहुंचे और उसकी भूमिधरी जमीन की मिट्टी पूरी रात निकालते रहे। सात फरवरी की सुबह जब उसने देखा तो जमीन से मिट्टी निकाली जा रही थी मना किया लेकिन नहीं माने। यूपी-112 को फोन किया तो पुलिस पहुंची और मिट्टी निकालना बंद करा उसको अभिलेख लेकर थाने बुलाया। पीड़ित ने पूरे अभिलेख के साथ पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।