खेत की सिंचाई करने गए किसान की करंट से मौत
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई जब वह बटाई पर लिए गए खेत की सिंचाई कर रहा था। उसे बचाने के प्रयास में उसके भतीजे और पत्नी को भी करंट का झटका लगा। आरोपी पड़ोसी ने खेत के चारों ओर कंटीला...
कुंडा, संवाददाता। बटाई पर लिए गए खेत की सिंचाई करने गए किसान की भोर में करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि उसे बचाने गए भतीजे और पत्नी को भी करंट का झटका लगा। कई बार बुलाने पर आरोपी ने बिजली के पोल से करंट काटा तब जाकर उसे निकाला जा सका। पुलिस पहुंची तो उसे इलाज को सीएचसी भेजा। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किसान के मौत की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भेजा। हथिगवां थाना क्षेत्र के परानूपुर गांव निवासी 50 बनारसी लाल गांव के ही राम प्रवेश तिवारी का खेत बटाई (अधिया) पर लिया है।
उसी खेत की सिंचाई वह रविवार से नहर के पानी से कर रहा था। सोमवार भोर में करीब तीन बजे वह खेत में पानी देखने गया। आरोप है कि पड़ोस के खेत मालिक विमलेश पाल ने अपने खेत के चारों ओर कंटीला तार लगाकर उसमें विद्युत पोल से करंट दौड़ाया था। खेत में पानी देखते समय बनारसी लाल का पैर अचानक कंटीले तार में फंस गया और वह करंट की चपेट में आकर वहीं गिर गया। थोड़ी देर में बनारसी का भतीजा लक्ष्मण पहुंचा तो उसे उठाने का प्रयास करने लगा तो उसको भी करंट की झटका लगा। लक्ष्मण भागकर घर गया और परिजनों को जानकारी दी। वह लोग पहुंचे, मृतक को निकालने के दौरान पत्नी अनीता को भी करंट का झटका लगा। अनीता का आरोप कई बार बुलाने के बाद विमलेश गया और पोल से करंट काटा तो बनारसी को निकाला जा सका। यूपी 112 को फोन किया तो पुलिस पहुंची, अचेत पड़े बनारसी को सीएचसी ले गए। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी अनीता देवी, बेटी रोशनी, चांदनी, बेटे लवकुश में चीत्कार मच गया। मृतक के बेटे लवकुश की तहरीर पर पुलिस ने विमलेश पाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ नंदलाल सिंह ने कहा कि मृतक के बेटे लवकुश की तहरीर पर आरोपी विमलेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को भेजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




