फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने मोहा मन
Pratapgarh-kunda News - अष्टभुजा नगर स्थित प्रभात एकेडमी में शनिवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न कक्षाओं में छात्रों ने पुरस्कार जीते। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने सांस्कृतिक...
अष्टभुजा नगर स्थित प्रभात एकेडमी में शनिवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई। एलकेजी में जैनम, वानिवा, श्लोक, यूकेजी में समृद्धि गौड़, अथर्व सिंह, अन्वी सिंह, कक्षा एक में अथर्व गुप्ता, इलियाना, इसरार, कक्षा दो में स्तुति सिंह, हफ्सा, हारिश और कक्षा तीन में अक्षदा सिंह, ओम सिंह रावत, आराध्या सिंह क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय रहीं। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि स्कूलों में सांस्कृतिक गतिविधियां, छात्रों के विकास में अहम भूमिका निभाती हैं। शिशिर खरे, राकेश सिंह, डॉ. हुमा खान ने भी बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य प्रभात शर्मा, शिक्षक पूजा, अंजू, पूनम, एकता, मधु, अंकिता, सृष्टि, आस्था आदि ने सहयोग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।