लोन पत्रावलियों को बेवजह लंबित न रखें बैंककर्म: डीएम
Pratapgarh-kunda News - डीएम संजीव रंजन ने उद्यमियों की लोन पत्रावली के निस्तारण में तेजी लाने के लिए बैंक कर्मियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि पत्रावली में कोई कमी है, तो उद्यमियों को बुलाकर उसे पूरा करने के बाद लोन...
उद्यमियों की लोन पत्रावली बेवजह बैंककर्मी लंबित न रखें। पत्रावली में यदि कोई कमी है तो सम्बंधित उद्यमी को बैंक बुलाकर उसे पूरा कर निस्तारित करें और लोन स्वीकृत करें। ये बातें सोमवार को कैंप कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिला उद्योग बंधु की बैठक में अध्यक्षता करते हुए डीएम संजीव रंजन ने कही। जिला उद्योग बंधु की बैठक में उपायुक्त उद्योग अजय कुमार त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की विस्तार से जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने विभिन्न योजनाओं की चर्चा करते हुए बैंक में भेजी गई उद्यमियों की पत्रावली की प्रगति बताई। विभिन्न योजनाओं की लोन पत्रावलियां बैंक में लंबित रहने पर डीएम ने बैंक समन्वयकों को निर्देश दिया कि पत्रावली का अवलोकन कर उद्यमियों को लोन वितरित करने में तेजी लाएं। उन्होंने युवाओं से अपील किया कि सरकारी की विभिन्न योजनाओं से मिल रही सब्सिडी का लाभ लेकर अपना कारोबार शुरू करें। उन्होंने अफसरों से कहा कि उद्यमियों की समस्या का निस्तारण प्राथमिकता से कराएं। बैठक में सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा, एएसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह, मो. अनाम, अनुराग खंडेलवाल, रोशनलाल उमरवैश्य सहित सम्बंधित अफसर मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।