लाइनमैन की मौत पर जेई और एसडीओ निलंबित
Pratapgarh-kunda News - कुंडा में संविदा लाइन मैन राम मूरत की करंट लगने से हुई मौत के मामले में विद्युत निगम ने कार्रवाई की है। जेई और एसडीओ को निलंबित किया गया है। राममूरत को पोल पर काम करते समय शट डाउन न होने की वजह से...

कुंडा, संवाददाता। संविदा लाइन मैन के करंट की चपेट में हुई मौत में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही सामने आने विद्युत निगम ने कड़ी कार्रवाई की है। एसएसओ के बाद शनिवार शाम जेई और एसडीओ को भी निलंबित किया है। हथिगवां थाना क्षेत्र के मोहद्दीनगर गांव निवासी राम मूरत विश्वकर्मा हथिगवां विद्युत उपकेंद्र पर संविदा लाइन मैन के रूप में सेवारत था। गुरुवार दोपहर में राममूरत को फीडर के पोल में काम करने भेजा गया। राममूरत शट डाउन के चेकलिस्ट में हस्ताक्षर कर पोल पर काम करने लगा। इसी बीच बगैर शट डाउन वापस किए एसएसओ विक्रम सिंह ने लाइन चालू कर दी थी, जिससे गंभीर रूप से झुलसे राममूरत की इलाज के दौरान गुरुवार को प्रयागराज में मौत हो गई।
साथियों ने एसएसओ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से शिकायत की। शुक्रवार को एसडीओ विजय कुमार कनौजिया ने लॉग शीट और चेक लिस्ट का मिलान किया तो एसएस विक्रम सिंह की लापरवाही मिलने पर उसे सेवा से निष्कासित कर दिया। उसी मामले में हथिगवां विद्युत उपकेंद्र के जेई आफताब अहमद और कुंडा विद्युत एसडीओ विजय कुमार कनौजिया को विद्युत पावर कारपोरेशन के एमडी ने निलंबित कर दिया। जेई और एसडीओ के सस्पेंड किए जाने की जानकारी होते ही विभागीयकर्मियों में हड़कंप मच गया। अधिशासी अभियंता संदीप कुमार मौर्य ने बताया कि लाइन मैन के मौत को लेकर लापरवाही में जेई, एसडीओ को एमडी ने निलंबित किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




