करंट से किशोर झुलसा
Pratapgarh-kunda News - रानीगंज के भागीपुर निवासी 14 वर्षीय सनी मौर्य, जो मानसिक रूप से कमजोर है, को खुले बिजली के तार से झुलसने के बाद ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे लटकते तारों से बड़ी...

रानीगंज थानाक्षेत्र भागीपुर निवासी 14 वर्षीय सनी मौर्य मानसिक रूप से कमजोर है। गुरुवार की रात करीब नौ बजे अपने घर के सामने घूम रहा था। अंधेरा होने के कारण घर के बाहर बने चबूतरे पर चढ़ने की कोशिश की तो ऊपर से लटक रहा बिजली के तार से उसका हाथ छू गया। इससे वह झुलस गया। परिजन उसे रानीगंज ट्रामा सेंटर ले जाकर भर्ती कराया। लोगों कहना है कि गांव में लटकते खुले तार से बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लेकिन कई बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही है। विद्युत विभाग की मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश है।
गांव के लोग अपने बच्चों को घर से बाहर खेलने नहीं दे रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




