मालगाड़ी की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, ट्रैक बाधित
अंतू के उमरी निवासी 70 वर्षीय रामनारायण शर्मा की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। शव मिलने तक ट्रैक पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने शव को हटाकर जांच शुरू की।
अंतू, हिन्दुस्तान संवाद मालगाड़ी से कटकर बुजुर्ग की मौत हो गई। शव मिलने तक ट्रैक पर यातायात बाधित रहा।
अंतू के उमरी निवासी 70 वर्षीय रामनारायण शर्मा गुरुवार शाम घर से दवा लेने उमरी फाटक के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर पर गए थे। इस दौरान अंतू-जगेशरगंज रेलवे स्टेशन के बीच उमरी फाटक के पास प्रतापगढ़ से लखनऊ की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अंतू स्टेशन से मालगाड़ी का इंजन अलग कर फिर वापस जगेशरगंज की ओर भेजा गया। तब उमरी फाटक के पास शव रेल लाइन के बीच में पड़ा था। मामले की सूचना अंतू व जीआरपी पुलिस को दी गई। सूचना पर अंतू पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को रेल लाइन से हटाकर किनारे कराया। इस दौरान करीब एक घंटे लखनऊ-वाराणसी रेलमार्ग बाधित रहा। स्टेशन मास्टर ने बताया है कि मालगाड़ी की चपेट में आने से वृद्ध की मौत हुई है। पुलिस मौके पर पहुंची है। थानाध्यक्ष अंतू जीतेन्द्र सिंह ने बताया है कि मालगाड़ी के चपेट में आने से वृद्ध की मौत हुई है। घटना की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।