तेज बारिश के बीच बबुरी के समीप पोल पर आकाशीय बिजली गिर गई। एचटी लाइन पर आकाशीय बिजली गिरने से आधा दर्जन पोल से जुडा तार तथा इंसुलेटर टूटकर नीचे गिर गया। हालांकि किसी तरह की जनहानि तो नहीं हुई लेकिन रामपुर बावली स्थित विद्युत उपकेंद्र से जुड़े टोडरपुर, बेलहा, पूरे रामचंद्र, रामपुर बावली, सराय संग्राम सिंह, बटौली, खैरा पूरे छेमी, प्रतापरूद्रपुर, पूरे हृदय, दरिहट, सेवकराय, पूरे चोपसिंह, हलई का पुरवा में बुधवार दोपहर बाद से गुरुवार शाम तक विद्युत सप्लाई बाधित रही। अवर अभियंता शीलवंत सिंह ने बताया कि तार व इंसुलेटर को दुरुस्त किया जा चुका है। शीघ्र ही आपूर्ति बहाल हो जाएगी।
अगली स्टोरी