ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ - कुंडापति समेत सात पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट

पति समेत सात पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट

विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में ससुराल पक्ष के सात लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई...

पति समेत सात पर दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रतापगढ़ - कुंडाSun, 01 Nov 2020 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में ससुराल पक्ष के सात लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

सांगीपुर निवासी दल बहादुर सिंह ने अपनी बेटी शांति की शादी रायबरेली जनपद के डीह थाना क्षेत्र के बारा गांव में की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। शांति ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि 20 अक्तूबर को ससुरालवालों ने उसे पीटकर घर से भगा दिया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित पति लवकुश, सास गीता, देवर श्रवण, फूफा संजय, बुआ गुड़िया तथा अजिया सास-ससुर अनारकली और ज्वाला सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें