Domestic Violence and Dowry Harassment Case Filed Against Husband and In-Laws in Amethi पति सहित ससुरालवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज, Pratapgarh-kunda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPratapgarh-kunda NewsDomestic Violence and Dowry Harassment Case Filed Against Husband and In-Laws in Amethi

पति सहित ससुरालवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज

Pratapgarh-kunda News - कंधई थाना क्षेत्र में प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की बेटी रेशमी की शादी 2018 में हुई थी। पति और ससुराल वालों ने दहेज़ के लिए दो लाख रुपये और जेवरात की मांग की। शिकायत के बाद, रेशमी को पति ने बच्चों के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रतापगढ़ - कुंडाTue, 26 Aug 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
पति सहित ससुरालवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज

रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। कंधई थाना क्षेत्र के पयागपुर औरिस्ता निवासी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने अपनी बेटी रेशमी श्रीवास्तव की शादी 2018 में अमेठी के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के करौदी मिश्रौली निवासी संत कुमार श्रीवास्तव के बेटे राकेश के साथ की थी। शादी के छह वर्ष तक सब कुछ ठीक चलता रहा। आरोप है कि इसके बाद पति और अन्य परिजन दहेज़ के नाम पर दो लाख रुपये के साथ जेवरात की मांग करने लगे। रेशमी ने महिला थाना अमेठी संग्रामपुर में मामले की शिकायत की। महिला प्रकोष्ठ की ओर से दोनों परिवारों को एक करने के तमाम प्रयास किया गया, लेकिन ससुरालवाले रेशमी और तीन बच्चों को रखने के लिए तैयार नहीं हुए।

आरोप है कि आलमारी, बेड, सोफा बेचकर मकान का किराया दे दिया गया। विरोध करने पर पति राकेश ससुर संत कुमार श्रीवास्तव ने लाठी से रेशमी की पिटाई की और तीन बच्चे प्रिया, शिवा, शिवांग के साथ घर से भगा दिया। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। एसपी के आदेश पर कंधई पुलिस ने रेशमी श्रीवास्तव की तहरीर पर पति राकेश कुमार, ससुर संत कुमार श्रीवास्तव, जेठ मुकेश कुमार, जेठानी रोली के खिलाफ दहेज उत्पीड़न घरेलू हिंसा मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।